Posts

Showing posts from March, 2018

SEO में ब्लॉगिंग का महत्व

Image
SEO और ब्लॉगिंग को समझने के लिए पहले SEO यानी सर्च एंजिन ऑप्टिमाईजेशन और फिर ब्लॉग को समझना होगा. दरअसल इंटरनेट पर आज सारा खेल यूजर्स के द्वारा की जा रही खोज में अव्वल आने का है. तमाम सर्च एंजिन जैसे गूगल, याहू, बिंग, बेदू आदि पर यूजर्स व्यक्ति, संस्था, प्रॉडक्ट से लेकर तमाम जानकारियों की तलाश में रहते हैं. ऐसे में उनके द्वारा खोजी जाने वाली चीजों को सर्च एंजिन खोजकर अपनी लिस्ट में शो करता है. ऐसे में खोजकर दर्शाई गई लिस्ट में अव्वल आना काफी टेढ़ी खीर है क्योंकि दुनियाभर के लोगों के बीच में टॉप पर आना काफी कठिन होता है. ऐसे में सर्च एंजिन के ऑन-ऑफ ऑप्टिमाईजेशन के साथ ही की-वर्ड रिसर्च के जरिए खुद को टॉप लिस्ट में अव्वल रखा जा सकता है. ऐसा करने में उन शब्दों और आर्टिकल्स की जरूरत होती है जो संभावित रूप से यूजर्स के द्वारा खोजे जा सकते हैं.  ऐसे में यहां से शुरुआत होती है ब्लॉगिंग की, क्योंकि यदि आपका खुद की वेबसाईट है, या इंटरनेट पर पता ठिकाना, लेकिन यदि उसके बारे में आपने व्यवस्थित जानकारियां नहीं दीं हैं तो वह ठीक उसी तरह है जैसे ताजमहल को बोरे से ढांककर रखना. बजा